रामेश्वरम धाम मार्ग पर जलजमाव से भड़का आक्रोश, श्रद्धालुओं की आस्था में बाधा बने गंदे गड्ढे

 सावन के पहले सोमवार पर भक्तों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा, प्रशासन से मरम्मत की मांग तेज

सिरकोनी, जौनपुर। सावन मास की शुरुआत में जहां एक ओर शिवभक्तों की आस्था चरम पर है, वहीं दूसरी ओर राजेपुर स्थित रामेश्वरम धाम तक पहुंचने का मार्ग भक्तों के लिए कष्ट और नाराज़गी का कारण बन गया है। सिरकोनी ब्लॉक के अंतर्गत बहरीपुर बागे के समीप राजेपुर—सिरकोनी मुख्य मार्ग पर भरे गंदे, कीचड़युक्त पानी ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी है।

सावन के पहले सोमवार को हजारों की संख्या में शिवभक्त रामेश्वरम धाम में दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन मंदिर से कुछ ही दूरी पर सड़क पर जमा बदबूदार, सड़ता हुआ पानी उनकी आस्था की परीक्षा लेता दिखा।

 श्रद्धालुओं को कीचड़ में चलने को मजबूर

गड्ढों में जमा पानी इतना अधिक है कि पैदल चलना कठिन हो गया है। भक्तों को नंगे पांव उसी गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को हुई। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के गुजरते ही कीचड़युक्त पानी उड़कर लोगों के कपड़ों को गंदा कर देता है, जिससे आक्रोश और असंतोष और भी गहरा हो जाता है।

 स्थानीय लोगों की मांग – तुरंत हो गड्ढा मुक्ति

स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कर गड्ढों को भरवाया जाए। सावन माह भर इस धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है, ऐसे में यह समस्या किसी बड़ी दुर्घटना या संक्रमण का कारण बन सकती है। 

 छात्र-छात्राएं भी प्रभावित

यह मार्ग विद्यालय और महाविद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रमुख मार्ग है। कीचड़ और जलजमाव के कारण शिक्षार्थियों को भी रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

  स्थानीय निवासी बोले –
"हम बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ रही है, तो प्रशासन को जागना चाहिए।"

   प्रशासन से अपील

श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए यह आवश्यक है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस मार्ग को गड्ढा मुक्त कर, जल निकासी की व्यवस्था कराए, जिससे रामेश्वरम धाम जाने वालों की आस्था अपमानित न हो और जनजीवन सामान्य बना रहे।

 

Related

डाक्टर 7066290485739541437

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item