बिना मान्यता के विद्यालयों पर चलेगा डंडा, अब नहीं चलेंगे मनमाने स्कूल : अजीत सिंह
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर बीईओ ने सिकरारा ब्लॉक के सभी नोडल संकुल और एआरपी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि—
"ऐसे सभी विद्यालय जो बिना मान्यता के चल रहे हैं या प्राइमरी की मान्यता लेकर उच्च कक्षाएं चला रहे हैं, उन्हें तुरंत चिन्हित कर सूचित करें।"
बीईओ ने चेतावनी दी कि यदि कोई अमान्य विद्यालय संचालन करते पाया गया, तो उस पर पुलिस कार्रवाई और आर्थिक दंड दोनों ही होंगे।
उन्होंने बताया कि चिन्हित विद्यालयों की सूची उपजिलाधिकारी (एसडीएम) की अध्यक्षता में गठित समिति को तत्काल भेजी जाएगी, ताकि प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
बीएसए का सख्त निर्देश:
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा है—
"बिना मान्यता वाले विद्यालय बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हैं। अब शिक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं चलेगी। अभिभावकों को भ्रमित करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"