गेट लगाकर सार्वजनिक मार्ग किया बंद, जांच टीम गठित


जौनपुर। 
लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटा भूमि कन्हईपुर (आराजी नंबर 11) की एक सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से गेट लगाकर रास्ता बंद करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीरबल यादव नामक व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर इस जमीन पर मैरेज हॉल और मार्ट का निर्माण शुरू करवा दिया है।

स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह मार्ग सैकड़ों वर्षों पुराने डीहबाबा मजार के बगल से होकर गुजरता है, जो जनसामान्य के आवागमन और मजार के दर्शन के लिए प्रमुख मार्ग है। आरोप है कि अब लोहे के चादरों से गेटनुमा संरचना बनाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और दर्शन में भारी असुविधा हो रही है।

इस भूमि विवाद को लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी को तीन महीने में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है कि आखिर यह भूमि किस आधार पर किसी के नाम दर्ज की गई और निर्माण कार्य कैसे शुरू हुआ

शिकायतकर्ताओं द्वारा न्यायालय के आदेश की प्रति प्रस्तुत किए जाने के बाद, जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया, जिसमें उपजिलाधिकारी सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और एक पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है।

इस विषय में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जांच टीम के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि जांच निष्पक्ष, सुरक्षित और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।


Related

JAUNPUR 5862269287336803672

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item