प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनी तालाब, स्कूली बच्चों और राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_940.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत रामगढ़ स्थित बंधवा बाजार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई।
कट स्टोन धंसने और नाली की सफाई न होने के चलते सड़क पर पानी भर जाता है। इस जलजमाव के बीच से गंगादीन रामकुमार इंटर कॉलेज, कंचन बालिका इंटर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश स्कूल, स्टर्लिंग स्कूल और कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ के सैकड़ों छात्रों का रोज आना-जाना होता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी भर जाने से स्कूली बच्चे साइकिल से गिर जाते हैं और राहगीरों को कीचड़ व जलभराव के बीच गुजरना पड़ता है। बंधवा बाजार आने-जाने वाले व्यापारियों और आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत कर उचित जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।