तीन बदमाश दबोचे गए , एक के पैर में लगी गोली, घंटा चोरी गैंग का पर्दाफाश
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। सुजानगंज थाना क्षेत्र में एसओजी, थाना तेजीबाजार, खुटहन व सुजानगंज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात घंटा चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो फरार हो गए।
पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायल
ग्राम बारा नहर पुलिस चौकी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर जब पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी की, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश बृजेश गौतम के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2800 रुपये, चोरी की गाड़ियाँ और 85 पीतल के घंटे बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक मैजिक वाहन, एक देसी तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल, 2800 रुपये नकद व तीन बोरियों में कुल 85 पीतल के घंटे बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि कुछ घंटे पहले ही बेच दिए गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- बृजेश गौतम (घायल) – निवासी कोटिला मुरादपुर, थाना बदलापुर।
- पप्पू उर्फ प्यारे लाल – निवासी नरवारी, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़।
- हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव – निवासी थाना चांदा, सुल्तानपुर।
फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
- रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे – निवासी पिलकिछा, थाना खुटहन।
- अरुण उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा – निवासी बरचौली, थाना आसपुर देवसरा।
बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बृजेश गौतम के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी और लूट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। पप्पू उर्फ प्यारे लाल के खिलाफ 7 मुकदमे, रिंकू पंडित के खिलाफ 7 से अधिक मुकदमे, और बाकी फरार अभियुक्तों पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी में सुजानगंज के थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह, तेजीबाजार के थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, और खुटहन से अपराध टीम प्रभारी तरुण श्रीवास्तव की भूमिका प्रमुख रही।
पुलिस का अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही बाकी सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह कार्रवाई पुलिस के तेज़ और संगठित प्रयासों का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।