पुलिस लाइन से शाही किला तक 13 अगस्त को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा रैली
हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।जिलाधिकारी ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस चरण के तहत 13 अगस्त की सुबह 8 बजे पुलिस लाइन से शाही किले तक ऐतिहासिक व विशाल तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इसमें टीडी इंटर कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, अशोक इंटर कॉलेज, राजा डीएम शिया इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन मिलाकर लगभग 25 हजार लोग शामिल होंगे।
रैली को पांच सेक्टर में बांटा गया है—
- रिजर्व पुलिस लाइन से थाना लाइन बाजार तक
- थाना लाइन बाजार से अंबेडकर तिराहा तक
- अंबेडकर तिराहा से जोगियापुर पुल तक
- जोगियापुर पुल से सद्भावना पुल तक
- सद्भावना पुल से शाही किला तक
रैली के दौरान मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस, ओआरएस आदि की व्यवस्था, नगर पालिका को सफाई, और यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से यह आयोजन शहीदों की शान में होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से रैली में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने और 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, परियोजना निदेशक के.के. पांडे, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।