महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का जौनपुर में भव्य स्वागत, अखिलेश यादव को 2027 का मुख्यमंत्री बताया
जौनपुर। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव रविवार को जनपद पहुंचीं। उनके स्वागत में प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि “महिलाएं, बहनें और माताएं टकटकी लगाकर देख रही हैं कि अखिलेश यादव के कार्यकाल की तमाम कल्याणकारी योजनाएं योगी सरकार ने ठप कर दी हैं। वूमेन पावर लाइन 1090 लगभग निष्क्रिय पड़ी हुई है। महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “सरकार जानबूझकर स्कूल बंद करा रही है ताकि लोग अशिक्षित बने रहें और सवाल न कर सकें कि प्रदेश में बेरोजगारी क्यों बेतहाशा बढ़ रही है? जिला अस्पतालों में दवाइयों का अभाव है और भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुल रही हैं। अब जनता बदलाव चाहती है और 2027 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे।”
इस अवसर पर महिला सभा की पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में सुशीला यादव, शिल्पा जायसवाल, पूनम यादव, प्रीति जायसवाल, रेखा सिंह, पिंकी गुप्ता, शिवांगी यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।