"24 घंटे में से 1 घंटा खुद की सेहत को दें" : द ग्रेट खली

द ग्रेट खली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया ‘जौनपुर फिटनेस जिम’ का उद्घाटन

जौनपुर । नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित उत्सव मोटल परिसर में शुक्रवार को ‘जौनपुर फिटनेस जिम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेसलर व बॉलीवुड अभिनेता द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के लिए एक फिटनेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

द ग्रेट खली ने उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "जौनपुर आकर बहुत अच्छा लगा। यहां के युवाओं में जबरदस्त जोश है। जिम उन्हें नशे व बुरी आदतों से दूर रखकर सेहतमंद बनाते हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि दिन के 24 घंटों में से कम-से-कम 1 घंटा अपनी सेहत को जरूर दें।"

जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह और राहुल सिंह को बधाई देते हुए खली ने जिम के आधुनिक निर्माण और व्यवस्थाओं की सराहना की।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा, "आज के युवाओं को अखाड़े, व्यायामशाला और जिम जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपने शरीर को फिट रखना चाहिए। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन व सकारात्मक सोच निवास करती है।" उन्होंने युवाओं को जिम का भरपूर लाभ लेने की अपील की।

वहीं, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ ने जिम की सराहना करते हुए कहा कि जौनपुर के युवाओं को इस अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

जिम के संचालक आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि ‘जौनपुर फिटनेस जिम’ जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम है, जिसमें कार्डियो एवं स्ट्रेंथ मशीन, ओपन एयर क्रॉसफिट, योगा क्लासेस, जुम्बा, डांस क्लासेस, कैफेटेरिया, सीसीडी कॉफी मशीन आदि की सुविधा उपलब्ध है।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत राहुल सिंह और आशुतोष सिंह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मुन्ना सिंह ने किया।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोग:
उर्मिला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, राहुल सेठ, समाजसेवी अमित सिंह बंटी, प्रीति सिंह, अवनीश सिंह, राणा सिंह, आरती सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, टी.डी. कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह, संजय सेठ, रमन गुप्ता, जिम ट्रेनर अब्दुल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3274090379913391276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item