संस्कार भारती का 36वां बालगोकुलम श्री राधाकृष्ण रूप—सज्जा प्रतियोगिता का सम्पन्न

 श्री लल्ला वर्ग में राघव प्रथम, आनव द्वितीय, रूद्र प्रताप तृतीय, श्री कृष्ण वर्ग में अदित्री प्रथम, स्वास्तिक द्वितीय, शिवम तृतीय, श्री राधा वर्ग में वानी प्रथम, वास्तिका द्वितीय, अनायशा तृतीय आये


जौनपुर। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की जौनपुर शाखा द्वारा आयोजित 36वां बालगोकुलम श्री राधा—कृष्ण रूप—सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसका शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रहरि, संरक्षक  रविंद्र नाथ जी, डॉ क्षितिज शर्मा, प्रांतीय महामंत्री सुजीत जी, संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती एवं श्री राधा—कृष्ण को पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रहरि, डॉ उत्तम सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ शुभा सिंह का स्वागत संस्थाध्यक्ष एवं महामंत्री ने अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

प्रतियोगिता 3 चरणों में सम्पन्न हुई— लल्ला वर्ग, राधा वर्ग, कृष्ण वर्ग। तीनों चरणों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर निर्णायक मंडल द्वारा चयनित बच्चों में श्री लल्ला वर्ग में राघव सरन ने प्रथम, आनव ने द्वितीय व रुद्र प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री कृष्ण वर्ग में अदित्री वर्मा ने प्रथम, स्वास्तिक श्रीवास्तव ने द्वितीय व शिवम साव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री राधा वर्ग में वानी आर्या ने प्रथम, वास्तिका शुक्ला ने द्वितीय व अनायशा जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी को अतिथियों ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को संस्था ने प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि संस्कार भारती अनवरत 36 सालों से यह प्रतियोगिता आयोजित कर हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ शुभा सिंह ने कहा कि संस्कार भारती का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और समाज के लिए आज के परिवेश के लिए महत्वपूर्ण है। 

विशिष्ट अतिथि डॉ उत्तम सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए जो हमारी कला और परंपराओं को जागृत करते हैं। विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रहरि ने भी बच्चों को अपने आशीर्वचनों से प्रशंसा किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी सज्जित राधा व कृष्ण की सामूहिक रूप से आरती उतारी गई।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के भूमिका में सुषमा गुप्ता, मंजू देवी एवं कलाविद रविकांत थे। कार्यक्रम संयोजक संतोष अग्रहरि/नीतू अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव/सिंधुजा श्रीवास्तव एवं सुजीत अग्रहरि/अंजू अग्रहरि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ अरुण मिश्र, अमित श्रीवास्तव, नरेंद्र पाठक, आशीष साहू, राजकमल जी, मनीष अस्थाना, राजेश किशोर, विष्णु गौड़, मयंक नारायण, अरुण केशरी, बालकृष्ण, सुप्रतीक, शिव नारायण, आशीष जायसवाल, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद अग्रहरि, धर्मेन्द्र जी, उमापति केडिया, आकाश सेठ, गौरव श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, गणतंत्र श्रीवास्तव, अनिल बिंद, मनोज गुप्ता, ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, सोनम अग्रहरि, साक्षी श्रीवास्तव, प्रियंका साहू, माही केशरी, अनिल बिंद आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव एवं अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से वन्दे मातरम गीत से हुआ। अन्त ें महामंत्री अमित अंशु ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।





Related

जौनपुर 5141093784057120324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item