साइबर ठगी पर त्वरित वार: जौनपुर पुलिस ने पीड़ित को 96,489 रुपये लौटाए

जौनपुर। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के तहत जौनपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को ₹96,489 की पूरी राशि वापस दिलाई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सुरुआरपट्टी फतेहगंज थाना सिकरारा निवासी योगेश सिंह की पत्नी के बैंक खाते से 19 जुलाई 2025 को दो बार में कुल ₹96,489 की धोखाधड़ी कर निकासी की गई थी। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल और साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा-निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर/साइबर क्राइम नोडल अधिकारी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह तथा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व उनकी टीम ने त्वरित जांच शुरू की। बैंक और संबंधित मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।

राशि वापस मिलने पर योगेश सिंह ने जौनपुर पुलिस का आभार जताया और कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर अपनी निजी व वित्तीय जानकारी साझा न करें। यदि साइबर ठगी का शिकार हों तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, या नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क से संपर्क करें।


Related

डाक्टर 6754244707639729825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item