अनियंत्रित डंपर ने एक बाईक सवार को रौंदा, दूसरे को मारी टक्कर

 एक युवक की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

घटना से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

संजय शुक्ल 

केराकत( जौनपुर)। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़ बॉर्डर के पास वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर कनौरा गांव में बीती रात एक डंपर गाड़ी ने एक बाईक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

भागते समय डंपर ने एक अन्य बाइक में भी टक्कर मारी। जिससे उस पर सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीती रात करीब साढ़े 8 बजे की है।

मृतक का नाम नंदलाल है वह गाजीपुर जिले के गोपालपुर औढ़ियार का रहने वाला था। जबकि दूसरी बाइक पर सवार घायलों का नाम नीरज और राजेश है। नीरज चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर मचहटी का रहने वाला है जबकि राजेश आजमगढ़ जिले के नेवादा निजामाबाद का रहने वाला है।

घटना के बाद डंपर चालक भाग गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इस दौरान मौके पर जुटी भारी भीड़ ने सड़क जाम कर दिया जिसके चलते सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। 

चक्का जाम की सूचना पर सीओ अजीत कुमार रजक भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के साथ किसान नेता अजीत सिंह ने किसी प्रकार भीड़ को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related

डाक्टर 5021419539599080317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item