पीयू में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_196.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सरदार स्वर्ण सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने किया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विभाजन के समय हुई त्रासदी मानव इतिहास की एक अमिट पीड़ा है, जिसने लाखों परिवारों को विस्थापन, हिंसा और अपनों की क्षति झेलने पर मजबूर किया।
सरदार स्वर्ण सिंह की आंखे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए नम हो गई।
इस अवसर पर कुलसचिव, वित्त अधिकारी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो प्रमोद कुमार यादव, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो मनोज मिश्र, रासेयो के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव एवं विश्वविद्यालय समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।