मेडिकल कालेज में एंटी रैगिंग सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

 

जौनपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो० डा० रूचिरा सेठी के दिशा निर्देश एवं एन०एम०सी० के नोटिस के सापेक्ष प्रो० डा० ए०ए० जाफरी अध्यक्ष एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा "एंटी रैगिंग" सप्ताह के अन्तर्गत कार्यशाला किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रैगिंग के विरूद्ध जागरूकता फैलाना, अनुशासन व पारस्परिक सम्मान की भावना को बढ़ावा देना तथा सुरक्षित व सकारात्मक शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करना है। जूनियर और सीनियर का रिश्ता डर या दबाव का नहीं, बल्कि विश्वास और प्रेरणा का होना चाहिए। कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी का उद्देश्य संस्थान को पूरी तरह रैगिंग मुक्त बनाना है। कमेटी का कार्य रैगिंग संबंधी शिकायतों की त्वरित सुनवाई, जांच, आवश्यक कार्रवाई और विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाना है।

उप प्रधानाचार्य प्रो० डा० आशीष यादव ने बताया कि रैगिंग केवल एक मजाक नहीं, बल्कि एक गंभीर अपराध है-जो किसी विद्यार्थी के आत्मसम्मान, मानसिक स्वास्थ्य और भविष्य पर गहरा असर डाल सकता है। प्रो० डा० उमेश सरोज विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिकस विभाग ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी भविष्य के डाक्टर होते हैं, इसलिए उनका व्यवहार करूणा, सम्मान और सहयोग पर आधारित होना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक डा आदर्श यादव ने बताया कि एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों जैसे पोस्टर प्रदर्शनी, छात्र संवाद और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे छात्र रैगिंग के खिलाफ एकजुट हो सकें। संयोजक ने छात्रों को 24×7 एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी और शिकायत पेटी की जानकारी दी, ताकि किसी भी प्रकार की घटना तुरंत रिपोर्ट की जा सके।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षक डा० ले०क० सी०बी०एस० पटेल, डा० विनोद कुमार, डा० राजश्री यादव, डा० अरविन्द पटेल, डा० अचल सिंह, डा० विनोद वर्मा, डा० संजीव यादव, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० आशीष गुप्ता, डा० अभिषेक मिश्रा, डा० रेनू, डा० पंकज, डा० मोबसिरा फातिमा सहित तमाम एम०बी०बी०एस० छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 5399607390763486840

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item