जमैथा गांव का मुख्यमार्ग पर जमा है घुटने भर पानी, ग्रामीणों का आना जाना प्रभावित
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_262.html
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव अखड़ो घाट पूल मार्ग पर जाने वाली सड़क पर बरसात का पानी घुटने के ऊपर तक जमा है।लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है।
जमैथा से धर्मापुर तक जाने वाले ऊक्त सड़क से सैकड़ो लोग कचहरी,शहर,स्कूल कालेज आते जाते हैं।शनिवार की शाम को हुई बरसात के चलते लोगों का आना जाना ठप हो गया।गांव के लोग आवश्यक कार्य भी नही कर पाए।पुरूष सदस्य तो किसी प्रकार आवश्यक कार्य से घर से निकल गए थे।परंतु महिलाओं बच्चों का गांव से निकलना सम्भव नही हुआ।इस बरसात के जमा पानी से जमैथा गांव के सैकड़ों घरों के अलावा चाचकपुर,नाथुपुर रामनगर सहित अन्य गांव के लोगों को काफी दिक्कत हो रही।गांव के लोग काफी परेशान हैं।