बड़े वाहनों की आवाजाही से राहगीर हलकान, आये दिन ट्रकों का पलटना बना मुसीबत
बाईपास निर्माण से स्कूली बच्चे हो रहे हैं प्रभावित
रिपोर्ट- यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के गुरैनी (सुंबुलपुर) से शाहगंज तक बाईपास के निर्माण कार्य ने ग्रामीणों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ढंढवारा मार्ग पर कंस्ट्रक्शन सामग्री भस्सी, सरिया और बालू लेकर आने वाले बड़े वाहनों की संख्या बढ़ने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना 50 से अधिक गाड़ियों का आगमन होता है, जिससे यातायात का दबाव बढ़ गया है।बाईपास निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने से ढंढवारा मार्ग पर यातायात का दबाव और बढ़ गया है। सम्पर्क मार्ग सकरा होने के कारण रात में माल लदे वाहन नहीं गुजरते हैं, जिससे दिन में गाड़ियों की संख्या और बढ़ जाती है।
ढंढवारा मार्ग सहावे बरबसपुर, ढंडवारा खुर्द, बद्दोपुर, रानीमऊ समेत एक दर्जन गांव के लोग इसी मार्ग से गुज़रते है ।
इसी मार्ग से सैकड़ों बच्चे क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। धूल-मिट्टी और बड़े वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। स्कूली बसें भी इस मार्ग पर फंस रही हैं। आये दिन इस मार्ग पर ट्रक पलटी रहती है, जिससे आवागमन प्रभावित हो जाता है और कई बार तो घंटों तक मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।
कार्यदायी संस्था से जुड़े ठेकेदारों का कहना है कि सम्पर्क मार्ग सकरा होने के कारण रात में कंस्ट्रक्शन गाड़ियों को लाना संभव नहीं है। इसी वजह से शाहगंज-जौनपुर मार्ग के आजाद पर गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है।