सेल्फी का शौक बना जानलेवा – जौनपुर के युवक की गोमती में डूबने से मौत

प्रतीकात्मक फोटो 

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र, हनुमान घाट – रविवार सुबह की एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

सुबह करीब 6:00 बजे, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोहल्ले के निवासी गोलू गौतम उर्फ सुरेश (पुत्र राम सिंह) एक मासूम बच्चे के साथ हनुमान घाट पर गोमती नदी के किनारे पहुंचे। वहां की शांत सुंदरता और नदी के किनारे की प्राकृतिक छटा को कैमरे में कैद करने के उद्देश्य से गोलू सेल्फी ले रहे थे, और बच्चा उनका वीडियो बना रहा था।

लेकिन खुशियों भरे वो पल एक खौफनाक हादसे में बदल गए। सेल्फी लेते वक्त अचानक गोलू का पैर फिसल गया और वे सीधे गहरे पानी में जा गिरे। देखते ही देखते वो नदी की तेज धार में समा गए। बच्चे के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोलू का शव बरामद कर उसे बाहर निकालकर मर्चरी हाउस भेजा गया।

जैसे ही यह खबर गोलू के परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना हम सभी के लिए एक चेतावनी है।
आजकल सेल्फी लेने का चलन बढ़ गया है, लेकिन खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश में हम अनजाने में अपनी जान जोखिम में डाल बैठते हैं। खासतौर पर नदी, पहाड़, तालाब या किसी ऊंचाई वाले स्थान पर फोटो या वीडियो लेते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए


Related

डाक्टर 1212545487728917289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item