दबंगों ने रूम पार्टनर को कालेज प्रांगण में पीटा, केस दर्ज

 


जफराबाद।लाईन बाजार थाना क्षेत्र एक महाविद्यालय के प्रागंण में उपने दोस्त से रूम की चाबी मांगने के लिये गये युवक को दबंगों ने पीट दिया। पहुंचने से पहले दबंगों द्वारा उसके साथी को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। तहरीर दिये जाने पर पुलिस ने तीन अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। 

प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि केराकत कोतवाली के तरियारी गांव निवासी सूर्यप्रकाश यादव अपने मित्र विशाल और अंकित के साथ जो कि जनपद के एक महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है किराये के मकान में रहकर प्राइवेट जाब करता है। शुक्रवार को सुबह वह अपनी नौकरी पर निकल गया, आफिस पहुंचा तो देखा की बैग में एक आवश्यक दस्तावेज जिसे वह मकान पर ही भूल गया था। मकान पर गया तो वहां ताला लगा हुआ था। साथी को फोन किया तो उसने कहा कि वह कालेज में है वह वहीं पर आकर चाबी ले ले। जब सूर्यप्रकाश कालेज  पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग उसके दोस्त को पीट रहे हैं। उसका सर फट गया है और खून बह रहा है। उसने उसे बचाने की कोशिश की, जिस उन लोगों ने उसे भी मारकर उसका भी सर फोड़ दिया। तहरीर दिये जाने पर लाइन बाजार थाना पुलिस प्रवेश यादव, देवेश पाल, योगेश यादव, आदित्य पाठक निवासी अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी है।

Related

डाक्टर 4688152551703112091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item