लापरवाही से हुई मौत पर भड़के अजय राय, मृतकों के परिजनों से मिले — मंत्री को ठहराया जिम्मेदार
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_572.html
जौनपुर । मछलीशहर पड़ाव पर नगर पालिका और बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार की शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जौनपुर पहुंचे और मृतकों के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
अजय राय ने घटना के लिए सीधे तौर पर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह मौतें सिस्टम की नाकामी का परिणाम हैं। उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवार को कम से कम 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सबसे पहले कुल्हनामऊ जाकर दिवंगत आटो चालक शिवा के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद शाही ईदगाह के पास दिवंगत समीर के परिजनों से मुलाकात की और फिर मियापुर पहुंचकर दिवंगत प्राची मिश्रा के घर पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।