खाली जगहों पर लगाई जाय नेपियर घास

 

जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील सदर के विकासखंड बक्सा के बशारतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया।

          निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गो-आश्रयस्थल में बोए गए नेपियर घास को देखा गया और निर्देशित किया गया कि जो जगह अभी भी खाली है वहां पर भी नेपियर घास लगाई जाए। पिछले निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया था कि गोवंशों के लिए गौशाला में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि उनके निर्देश के क्रम में गौशाला में पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था कर दी गई है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त गौशालाओं में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे गोवंश को स्वच्छ वायु मिले और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो।  
              जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जितने भी गोवंश है उनको नियमित रूप से नहलाया जाए और पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जांच करना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी गोवंश की मृत्यु इलाज के अभाव में ना हो। उन्होंने गोआश्रय स्थल में नींबू और करौंदा के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंश को गुड़ और नेपियर घास भी खिलाया।
            जिलाधिकारी के द्वारा गौशाला में केयरटेकरों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है इसी तरह गोवंशों की सेवा करें ।
             इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ कुमार, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और केयर टेकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 612332319520674348

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item