हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार, खत्म करेंगे डेंगू मलेरिया बुखार
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_662.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह के विशेष निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव के नेतृत्व में मलेरिया फाइलेरिया टीम द्वारा विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व मच्छर दिवस की थीम है Accelarating The fight against malaria for a more equitable world. जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा फाइलेरिया निरीक्षक दीपक सिंह, मलेरिया निरीक्षक सतीश कुमार के सहयोग से नगरीय क्षेत्र के सावित्री कॉन्वेंट हाईस्कूल अम्बेडकर तिराहा में छात्र—छात्राओं के बीच जागरूकता गोष्ठी आयोजित करके मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकुन गुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया के कारण, लक्षण बचाव, जांच, उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। छात्रों को हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार स्लोगन के अनुसार हर रविवार को मच्छर प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने, कूलर, फ्रिज की ट्रे का पानी हर सप्ताह बदलने के लिये प्रेरित किया गया। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, साफ—सफाई रखने, बुखार के लक्षण देखते ही जांच उपचार कराने की अपील की गयी।