बारिश से कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग जलमग्न, घरों में घुसा पानी, लोग परेशान

पूर्व सांसद और अधिकारियों का आवास क्षेत्र भी बेहाल, जनता बोली– वादे होते हैं, समाधान नहीं

जौनपुर।  रविवार की भोर से हो रही लगातार बारिश ने नगर निकाय की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग पर बरसाती पानी सड़क से होते हुए लोगों के घरों में घुस गया, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी जताते हुए बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन आज तक न तो किसी जनप्रतिनिधि ने गंभीरता दिखाई और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। विडंबना यह है कि इसी मोहल्ले में पूर्व सांसद समेत कई बड़े अधिकारी भी रहते हैं, फिर भी हालात जस के तस हैं।

"हर बरसात में यही हाल होता है," एक बुजुर्ग निवासी ने कहा, "पानी घरों में घुस जाता है, चूल्हा तक नहीं जल पाता। बच्चे भूखे रह जाते हैं, और हम चाय तक नहीं बना पाते।"

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद जनता को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। मोहल्ले में जलनिकासी की कोई पुख़्ता व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण मामूली बारिश में भी सड़कें और गलियां तालाब बन जाती हैं।

लोगों ने नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की माँग की है ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related

डाक्टर 5229815540900620555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item