बेसहारा पशुओं से किसान परेशान

 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बेसहारा पशु इतनी बड़ी संख्या में हो गये हैं कि किसान पूरी तरह परेशान हैं। इससे प्रशाशन पूरी तरह बेखबर हैं। देखा गया कि क्षेत्र के पुरानी बाजार, भरतपुर, खानापट्टी, ताहिरपुर में इतनी संख्या में हैं कि जौनपुर—प्रयागराज मार्ग पर सड़क सहित किनारे हमेशा बैठे रहते हैं जिससे आये दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। खानापट्टी के किसान जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय धान, मक्का, बाजरा, उर्द की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दे रहे हैं। इसकी सूचना ब्लाक पर दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसान लालमनि मौर्य ताहिरपुर ने बताया कि इतनी लागत फसल में लगाते हैं लेकिन बेसहारा पशुओं द्वारा सब नष्ट कर दिया जा रहा है। इस समस्या का समाधान कब तक होगा। राहगीर भी परेशान हैं। जौनपुर—प्रयागराज पर पुरानी बाजार सिकरारा में सड़क के किनारे बैठे रहते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्रीय लोग यही कह रहे हैं कि योगी सरकार तो किसानों के बारे में सोच रही है लेकिन ऊपर बैठे जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Related

JAUNPUR 8232364525857200601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item