चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही सुजानगंज पुलिस

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की चोरियो का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही थाना पुलिस। उक्त बातें बारा गांव निवासी सामित सिंह पुत्र कैलाश नारायण सिंह ने बताया। थाने का चक्कर काट—काट कर थक गया हूं परंतु थाना पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। झूठा आश्वासन देने के अलावा कोई कार्रवाई थाना पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। यहां तक सी सी कैमरे में कैद चोरी घटना थाना पुलिस के पास मौजूद हैं।

बताया गया कि 10 जुलाई की रात को चोरो द्वारा आलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात एवं नगदी समेत 10 लख रुपए चुरा ले गये। यही नहीं, 12 दिन के अन्दर 4 जगहों पर चोरी हुई परंतु एक भी जगह का थाना पुलिस खुलासा नहीं कर पाये हैं। बारा, दहेव, करौरा गांवों में हुई चोरी के कई लाख रुपये हैं। सामित सिंह ने 19 अगस्त को संदर्भ संख्या 40019425061110 के माध्यम से दुबारा प़साशन के संज्ञान में लाने का प्रयास करते हुए जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की थाना पुलिस से सभी लोग मांग किये है। नवागत थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि सभी कर्मचारियों की हमने मीटिंग लिया है। ऐसे घटनाओं को प्रथम वरीयता में लेते हुए जल्द से जल्द घटनाओं का पर्दाफाश करेंगे।

Related

डाक्टर 8120936990836600782

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item