हादसा करने वाली रोडवेज बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरैनी में ट्रक और बस दुर्घटना में पाँच लोग की चली गई थी जान
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) ।वाराणसी-अयोध्या नेशनल हाईवे पर स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप बड़ी सड़क हादसा को अंजाम देने वाले बस चालक को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है । दो दिन पहले रात्रि में बस और ट्रक दुर्घटना में पाँच लोग की जान चली गई थी । क़रीब 15 लोग घायल हुए थे ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने गुरुवार को बस चालक रमाकांत पुत्र कन्हैयालाल निवासी थाना फूलपुर,आजमगढ़ को घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
मालूम होकि बस चालक भी सड़क हादसे में घायल हो गया था । अस्प्ताल से डिस्चार्ज के बाद वह अपने घर चला गया था । एसओ ने उसके घर से ग्रिफ्तार करने का दावा किया है । आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया ।
मालूम होकि शाहगंज कोतवाली के निजमापुर निवासी बृजेश विश्वकर्मा ने पत्नी पूनम और प्रियल की मौत पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कराया था ।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, एसआई विद्यासागर सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे ।