मेडिकल कॉलेज में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाचार्य प्रो. डा. रूचिरा सेठी और डीन एकेडमिक प्रो. डा. तबस्सुम यासमिन के निर्देशन में कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. मुदित चौहान एवं पैरामेडिकल विभाग के नोडल डा. विनोद वर्मा ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम को और प्रगाढ़ करना तथा कला के माध्यम से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाना था। एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों ने भारत की आजादी, तिरंगे के महत्व और राष्ट्रीय एकता पर आधारित मनमोहक रंगोलियां और आकर्षक पोस्टर तैयार किए। तिरंगे के रंगों की छटा और संदेशपूर्ण चित्रों ने सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य डा. रूचिरा सेठी ने कहा, “हर कलाकृति अद्वितीय और भावनाओं से ओतप्रोत है। प्रतिभागियों की मेहनत, रचनात्मकता और देशभक्ति वाकई प्रशंसनीय है।” कॉलेज प्रशासन ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में देशप्रेम जगाने के साथ-साथ उनकी कला और विचारों को समाज तक पहुँचाने का मंच प्रदान करते हैं।
निर्णायक मंडल में प्रो. डा. आशीष यादव, प्रो. डा. उमेश कुमार सरोज, डा. ले.क.सी.बी.एस. पटेल और डा. संजीव यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की सृजनात्मकता, संदेश की स्पष्टता और रंग संयोजन की सराहना की। जजों ने इसे केवल कला प्रतियोगिता नहीं, बल्कि “राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक” बताया।
कार्यक्रम की सफलता में डा. तुमुल नन्दन, डा. नवीन सिंह, डा. पूजा पाठक, डा. अनिल और डा. अंकित चौधरी सहित कई चिकित्सकों का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में डीन एकेडमिक डा. तबस्सुम यासमिन ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण को कॉलेज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
कार्यक्रम में सुशील कुमार, चन्द्रमणि चौहान, कु. मोनिका सोनकर, श्रीमती शिल्पा, रवि यादव, श्रीमती अनीता देवी सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।