जौनपुर शोक में डूबा, अंतरजाल पर जिले की पहचान बनाने वाले मोहम्मद मासूम नहीं रहे
मासूम साहब शिराज़-ए-हिन्द डॉट कॉम के संस्थापक एवं संरक्षक थे। न्यूज़ पोर्टल की अहमियत और उसकी ताक़त से जिले के पत्रकारों को सबसे पहले जागरूक करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। वह एक ज़मींदार ज़ुल्क़द्र बहादुर के खानदान से ताल्लुक रखते थे, जिनका परिवार करीब साढ़े सात सौ वर्षों से जौनपुर की धरती पर बसा है।
उन्होंने ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से लगातार जिले के इतिहास को सामने रखा और शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। उनकी कोशिश रही कि जौनपुर को ‘हिस्टोरिकल प्लेस’ या पर्यटक स्थल घोषित कर, यहां की धरोहरों को रोजगार और विकास से जोड़ा जाए।
मासूम साहब के निधन से जिले ने एक सच्चा पहरेदार, इतिहास का सच्चा खोजी और गंगा-जमुनी तहज़ीब का सच्चा रक्षक खो दिया। उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
शिराज़-ए-हिन्द डॉट कॉम परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।
विनम्र श्रद्धांजलि सत सत नमन
जवाब देंहटाएंभावभीनी श्रद्धांजलि
जवाब देंहटाएंबहुत ही दुःखद, आपकी कमी हमेशा खलेगी ।।
जवाब देंहटाएं