19 सितम्बर को जौनपुर दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम
https://www.shirazehind.com/2025/09/19.html
जौनपुर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक 19 सितम्बर को जौनपुर दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक वे सुबह लगभग 10 बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। यहां उतरने के बाद वे पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे।
इसके उपरांत डिप्टी सीएम जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे और फिर सिरकोनी ब्लॉक स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। दौरे के अंतिम चरण में वे अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करेंगे।
उप मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए।