शिक्षक पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट के 2800 रुपये बरामद
मालूम हो कि 1 सितंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे कंधरपुर निवासी संतोष कुमार यादव टहल रहे थे। तभी पल्सर सवार दो बदमाश आए और चैन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने संतोष यादव के पैर में गोली मार दी और गले से दो चैन छीनकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में थाना लाइनबाजार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
शनिवार को थाना लाइनबाजार पुलिस टीम ने तलाश वांछित अपराधियों के दौरान अभियुक्त शिवम यादव उर्फ मोनू निवासी बीबीपुर, थाना सिकरारा को आरटीओ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
पकड़े गए शिवम यादव ने बताया कि वह अपने साथी अभिषेक यादव के साथ पहले भी जेल जा चुका है। यह गिरोह जौनपुर और आसपास के जिलों में लगातार अपराध करता है। उसने खुलासा किया कि बरामद पैसा लूटी गई चैन की बिक्री से मिला है, जिसे वह अपनी एक महिला मित्र के इलाज के लिए भेज रहा था।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह सेंगर, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल दीपक मौर्या और कांस्टेबल सत्यप्रकाश राय शामिल रहे।
बात बिरादरी की है नहीं तो अब तक योगी सरकार को दोषी ठहराया जाता
जवाब देंहटाएं