शिक्षक पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट के 2800 रुपये बरामद

जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राथमिक शिक्षक को गोली मारकर चैन लूटने वाले एक और वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से लूट के माल की बिक्री से प्राप्त ₹2800 नकद बरामद हुए।

मालूम हो कि 1 सितंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे कंधरपुर निवासी संतोष कुमार यादव टहल रहे थे। तभी पल्सर सवार दो बदमाश आए और चैन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने संतोष यादव के पैर में गोली मार दी और गले से दो चैन छीनकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में थाना लाइनबाजार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

शनिवार को थाना लाइनबाजार पुलिस टीम ने तलाश वांछित अपराधियों के दौरान अभियुक्त शिवम यादव उर्फ मोनू निवासी बीबीपुर, थाना सिकरारा को आरटीओ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पकड़े गए शिवम यादव ने बताया कि वह अपने साथी अभिषेक यादव के साथ पहले भी जेल जा चुका है। यह गिरोह जौनपुर और आसपास के जिलों में लगातार अपराध करता है। उसने खुलासा किया कि बरामद पैसा लूटी गई चैन की बिक्री से मिला है, जिसे वह अपनी एक महिला मित्र के इलाज के लिए भेज रहा था।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह सेंगर, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल दीपक मौर्या और कांस्टेबल सत्यप्रकाश राय शामिल रहे।


Related

डाक्टर 177480602022876124

एक टिप्पणी भेजें

  1. बात बिरादरी की है नहीं तो अब तक योगी सरकार को दोषी ठहराया जाता

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item