सुहागरात बनी कालरात्रि ! 75 साल के दूल्हे ने 35 साल की दुल्हन से रचाई शादी, सुबह ही टूट गई सांसें – गांव में मचा हड़कंप

जौनपुर। गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरू राम ने उम्र से आधी से भी कम 35 वर्षीय महिला मनभावती संग शादी रचाई, लेकिन सुहागरात के बाद ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है और चौपाल से लेकर खेत-खलिहानों तक बस इसी किस्से की गूंज है।

गांव वालों के अनुसार, संगरू राम की पहली पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था। संतानहीन संगरू राम अकेले खेती-बारी करके जीवन काट रहे थे। परिवार वालों ने उन्हें दूसरी शादी न करने की सलाह भी दी, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी। आखिरकार सोमवार को उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती संग कोर्ट मैरिज कर मंदिर में सात फेरे ले लिए।

मनभावती ने बताया कि संगरू राम ने उससे कहा था “तुम मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा।” शादी की रात दोनों देर तक बातें करते रहे, लेकिन सुबह अचानक बुजुर्ग दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। कोई इसे किस्मत का खेल बता रहा है तो कोई इसे संदिग्ध मान रहा है। संगरू राम के दिल्ली में रह रहे भतीजों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है और कहा है कि बिना उनकी मौजूदगी के चिता नहीं जलेगी। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या पुलिस जांच और पोस्टमार्टम कराएगी या मामला यूं ही रह जाएगा।

गांव में फिलहाल सुहागरात की जगह मौत की रात की खौफनाक चर्चा ही माहौल गरमा रही है।


Related

डाक्टर 3813080529047928502

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item