हाथी पर सवार होकर आईं मां दुर्गा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
नगर के ओलन्दगंज स्थित फल वाली गली में सजा मां दुर्गा का भव्य पंडाल इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां माता रानी शाही वैभव के साथ हाथी पर सवार होकर विराजमान हुई हैं। पंडाल के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दृश्य सजाया गया है, जो भक्तों को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव कराता है।
सुंदर झांकियों, रोशनी और आकर्षक सजावट से सजा यह पंडाल भक्तों को अपनी ओर खींच रहा है। भक्तजन आरती और भजनों में डूबकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन से ही कतारबद्ध होकर माता के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
पंडाल समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मां दुर्गा के स्वागत और भव्य आयोजन के लिए महीनों से तैयारी चल रही थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमा और भक्ति रस में सराबोर माहौल देखकर भक्तजन भावविभोर हो उठते हैं और उनके मुख से अपने आप निकल पड़ता है—
“जय माता दी, जय कारा शेरांवाली का।”