दक्षिणा काली मंदिर में गूंजे पचरा गीत, महिलाओं के नृत्य से भक्तिमय हुआ वातावरण
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_263.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्र की छठी तिथि पर सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के निकट स्थित दक्षिणा काली मंदिर में माता की चौकी का भव्य आयोजन हुआ। राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अंजना सिंह के तत्वावधान में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ उपस्थित रहीं।
महिलाओं ने मां दुर्गा के पचरा गीत गाकर मंदिर परिसर को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया। देवी गीतों की स्वर लहरियों के बीच महिलाओं ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण देवीमय हो उठा।
मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि 29 सितंबर, शनिवार को कालरात्रि तिथि पर मां काली का भव्य श्रृंगार होगा। इस दिन मां काली के दर्शन-पूजन से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।
इस अवसर पर समाजसेविका रमेश सिंह, विक्रम गुप्त, वंदेश सिंह, रेखा सिंह, विभा सिंह, प्रिया सिंह, सरिता सिंह, तूलिका श्रीवास्तव, ममता सिंह, किरण सिंह और गीता तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।