खूंखार कुत्तों का आतंक, पूर्व सभासद की मासूम बेटी समेत आधा दर्जन लोगों को बनाया निशाना
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह में गुरुवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पागल कुत्ते ने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कई लोगों को अपना शिकार बना डाला। इस खौफनाक हमले में पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव उर्फ नेपाली की 7 वर्षीय पुत्री खुशबू भी घायल हो गई। मासूम के साथ उसके दादा और मोहल्ले के अन्य लोग भी कुत्ते की हैवानियत का शिकार बन गए।
सुबह करीब 8 बजे, मासूम खुशबू अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। मासूम को बचाने के लिए पहुंचे उसके 80 वर्षीय दादा पन्नालाल यादव और घर की महिला चंद्रकला (42 वर्ष) भी कुत्ते की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, लेकिन कुत्ते ने तब तक राजू भारती (42 वर्ष) और आलोक गौतम (21 वर्ष) समेत कई और लोगों को भी काट लिया।
कुत्तों का बढ़ता खतरा, विभाग लापरवाह
पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव ने कहा कि मोहल्ले में लगातार आवारा और पागल कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। आए दिन कोई न कोई महिला, बच्चा या बुजुर्ग उनकी चपेट में आ जाता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी "कान में तेल डालकर सोए हुए हैं"।
हकीकत डराने वाली
जिला अस्पताल के सरकारी आंकड़े इस समस्या की भयावहता को उजागर करते हैं। प्रतिदिन 150 से 200 लोगों को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगाया जाता है। गुरुवार को ही 140 मरीज ऐसे इंजेक्शन के लिए अस्पताल पहुंचे। आंकड़े बताते हैं कि नगर में आवारा कुत्तों का आतंक किसी महामारी से कम नहीं।
लोगों में दहशत, प्रशासन मौन
लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। माता-पिता अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में सहम रहे हैं। वहीं, नगरवासी प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि आवारा कुत्तों पर रोक लगाने और लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।