धर्म रक्षा आंदोलन का कलेक्ट्रेट परिसर में धरना, अधिकारियों पर एफआईआर की मांग

जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन के सहयोग से जनपद के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर आज धरना दिया। यह धरना मछलीशहर पड़ाव पर बीते दिनों हुई दुखद घटना के संदर्भ में आयोजित किया गया। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि यह धरना उनकी मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।

आंदोलन के संयोजक चंद्र मणि पांडेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि तीन युवाओं की मृत्यु के बाद शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारियों की लापरवाही व तानाशाही प्रवृत्ति इस घटना की असली वजह है। आश्चर्य की बात है कि जांच की जिम्मेदारी भी इन्हीं अधिकारियों को सौंप दी गई, जिन्होंने खुद को निर्दोष साबित कर अधीनस्थ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

ज्ञापन में नगर पालिका और बिजली विभाग में गहरे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए नागरिकों ने मांग की कि दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जाए।

इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, राम नगीना यादव, संतोष कुमार दुबे, योगेश कुमार द्विवेदी, अमरेश पांडेय, विनोद कुमार यादव, प्रवीण कुमार शुक्ल, शेष मणि मौर्य, विपिन कुमार पांडेय, राम बहाल यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 2064922183389517115

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item