जेसीआई जौनपुर चेतना ने कराया लाइफ स्किल ट्रेनिंग

महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण भी, स्वरोजगार की मिली नई राह

जौनपुर। बुधवार को जेसीआई जौनपुर चेतना की ओर से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर एक दिवसीय लाइफ स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जेसीआई चेतना की अध्यक्ष जेसी ज्योति श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि “सीखना ही व्यक्तित्व विकास और बच्चियों के सर्वांगीण उत्थान का मार्ग है।"

इस प्रशिक्षण में मुख्य ट्रेनर विनायक गुप्ता ने युवाओं को जीवन कौशल, व्यक्तित्व निखार और जीवन की चुनौतियों से जूझने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। उनकी प्रभावशाली ट्रेनिंग से छात्र-छात्राओं को नई दिशा और ऊर्जा मिली।

इसी क्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन ट्रेनिंग भी कराई गई। उद्योग विकास संस्थान की प्रशिक्षक रश्मि पाठक ने प्रतिभागियों को सौंदर्य एवं स्वयं-देखभाल की आधुनिक तकनीकें और टिप्स बताए। इस पहल को महिलाओं ने खूब सराहा क्योंकि इससे उन्हें स्वरोजगार का नया रास्ता मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने उन छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया जो कौशल प्रशिक्षण पाकर होम सर्विस के रूप में स्वरोजगार से जुड़ी हुई हैं। उन्हें सर्विस पैक खरीदकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सरल माहेश्वरी, पूनम देवी, ज्ञानेश्वरी, चंदा बरनवाल, शारदा गुप्ता, मीनू गुप्ता और पूजा पाठक समेत अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने जेसीआई जौनपुर चेतना की इस पहल को समाज उत्थान और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।


Related

डाक्टर 8649849849833964790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item