एक अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_533.html
पुलिस टीम ने .315 बोर का तमंचा और कारतूस किया बरामद, कई गंभीर धाराओं में पहले से है नामजद
जौनपुर : खुटहन थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली जब काजीशाहपुर तिराहा स्थित शंकर जी के मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे एक वांछित अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त टोनी लाल यादव पुत्र रामबली यादव, निवासी कोहड़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर को एक देसी तमंचा .315 बोर व एक ज़िंदा कारतूस .315 बोर के साथ मौके से पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टोनी लाल यादव पर विभिन्न जनपदों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शस्त्र अधिनियम, धोखाधड़ी, पशु क्रूरता अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराएं शामिल हैं। अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमों में शामिल हैं:
- मु.अ.सं. 264/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना खुटहन
- मु.अ.सं. 21/22 धारा 420 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर
- मु.अ.सं. 122/16 धारा 147/323/506 भादवि, थाना सरपतहां
- मु.अ.सं. 75/19, 76/19, 78/19 – विभिन्न धाराओं सहित, थाना शाहगंज
- मु.अ.सं. 370/12 व 529/13 – थाना गंभीरपुर (आजमगढ़) व खेतासराय
- मु.अ.सं. 175/11 – थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़