ट्रैफिक संचालन के लिए दो शिफ्ट में यातायात पुलिस तैनात

 व्यापारिक दृष्ट से बेहद महत्वपूर्ण यह क़स्बा, पुलिस की नई पहल

रिपोर्ट- यूसुफ खान

 खेतासराय(जौनपुर) । व्यापारिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण खेतासराय कस्बा ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने नई पहल की है । राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला क़स्बा में दो शिफ़्ट में सुबह से रात्रि दस बजे तक दो ट्रैफिक पुलिस यातायात संचालन करेगी । पुलिस की इस व्यस्था से घंटों जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। 


क़स्बा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर पर स्थित है । मुस्लिम बाहुल्य इस इलाका के अधिकतर लोग खाड़ी देशों में रहते है । आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यहाँ बाजार करने आते है । वाराणसी-अयोध्या को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 135- ए पर इस क़स्बे में गाड़ियों की रफ़्तार थम जा रही है । जिससे नगर में लोग घण्टो जाम का दंश झेलने को विवश है । 


आजमगढ़ बॉर्डर जिले की सीमा से लगे होने के कारण दीदारगंज, सरायमीर, माहुल, फूलपुर तक के लोग यहाँ आते हैं। उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण यहाँ यातायात की समस्या हमेशा बनी रहती है।

पुलिस ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट अपराह्न 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगी। 

इस बाबत थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने कहा कि यातायात को देखते हुए दो शिफ्ट में पुलिस बूथ पर ड्यूटी लगाई गई है, जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिल सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item