कायस्थ समाज की सर्वदलीय बैठक: पूर्ववत तिथि पर ही निकलेगी भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा – सर्वसम्मति से निर्णय

जौनपुर। जनपद के सभी कायस्थ संगठनों की संयुक्त आवश्यक बैठक रविवार को नगर स्थित एक भव्य लॉन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जनपद न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने की। इसमें आगामी माह में आयोजित होने वाले भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा, मूर्ति स्थापना एवं शोभायात्रा पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठा कि हाल ही में कुछ लोगों द्वारा एक अग्रहरि समाज के व्यक्ति को कायस्थ समाज का जिला अध्यक्ष बनाए जाने का प्रयास किया गया है। इस पर उपस्थित वक्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे कायस्थ समाज को कमजोर करने की साजिश करार दिया और सर्वसम्मति से इसकी घोर निंदा की।

समाज को बाँटने की कोशिश सफल नहीं होगी

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (उ.प्र.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि, “कुछ लोग कायस्थ समाज को बाँटकर कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। जो व्यक्ति आम सहमति से बनी पूर्व निर्धारित व्यवस्था को तोड़ता है, वह न तो समाज का और न ही अपने दल का भला कर सकता है।”

उनके विचार का समर्थन करते हुए प्रदेश महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव और कायस्थ समन्वय समिति के अध्यक्ष/राष्ट्रीय महासचिव पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने कहा कि समाज किसी भी जनप्रतिनिधि या समाजसेवी को अतिथि के रूप में सम्मानपूर्वक बुला सकता है, किंतु समाज का प्रतिनिधित्व केवल कायस्थ समाज के योग्य व्यक्ति को ही दिया जा सकता है।

कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि, “हमेशा की तरह सभी संगठन मिलकर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा और शोभायात्रा को भव्य रूप देंगे। एकजुट होकर समाज की परंपरा और गौरव को बनाए रखना ही हमारी प्राथमिकता है।”

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 के जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी स्पष्ट किया कि उनका संगठन सभी के साथ मिलकर कार्य करता है और भविष्य में भी सामूहिक एकता ही प्राथमिकता होगी।

इसी क्रम में कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष दयाशंकर निगम, कायस्थ वंश इंटरनेशनल के अध्यक्ष मयंक नारायण, मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। अंततः सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्ववत निर्धारित तिथि पर ही भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा एवं शोभायात्रा आयोजित होगी।

बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव की ओर से आयोजन किया गया था। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, संजय श्रीवास्तव (एडीजीसी), संजय अस्थाना (पत्रकार), कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव, एस.सी. लाल, बार अध्यक्ष पद प्रत्याशी अरुण सिन्हा, नरेन्द्र मोहन, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, शशि श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में बीआरपी इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, शरद चंद्र श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव (युवा अध्यक्ष), विनोद श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव (चुम्मन), धीरज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थजन उपस्थित रहे।

बैठक का समापन कायस्थ समाज की एकता और परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ।


Related

डाक्टर 6205223049243488606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item