शिक्षकों को मिला योगी सरकार का तोहफ़ा, तिलकधारी कॉलेज में मिठाई बाँटकर जताई खुशी
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_58.html
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में प्रदेश सरकार की निशुल्क कैशलेस उपचार योजना को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई दी।
प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि 5 सितम्बर को लिया गया यह निर्णय निश्चित रूप से इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने सभी को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम में चीफ प्रोक्टर सत्य प्रकाश सिंह और प्रवक्ता अमरेश राय ने योजना की जानकारी विस्तार से दी और इसे शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
अंत में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके ऊर्जावान नेतृत्व की सराहना की।