देश शहीदों के बलिदान का ऋणी रहेगा : जयप्रकाश कामरेड
शहीद कभी नहीं मारता जो मर के भी अमर हो जाता है
गोपीपुर गांव में अमर शहीद राकेश सिंह की 21 वी शहादत दिवस मनाया गया
जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के गोपीपुर गांव में शहीद राकेश सिंह की शहादत दिवस शनिवार को मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष के के सिंह, ग्राम प्रधान आरती सिंह व शाहिद की पत्नी सरोज सिंह ने अमर शहीद राकेश सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक के के सिंह ने कहा कि देश सुरक्षा में लगा जवान शहीद होता है तो देश उसका ऋणी हो जाता है। क्योंकि शहीद अमर हो जाता है। राकेश सिंह वर्ष 2004 में अरुणांचल प्रदेश के संजोई मीरपुर में "ऑपरेशन राइनो "के दौरान शहीद हुए थे।उनको नमन करके हम लोग कृतार्थ हो रहे है।शहीद शब्द जेहन में आते ही गर्व की अनुभूति होती है।विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश सिंह कामरेड ने कहा कि हम लोग शहीद के सम्मान में जो भी करें वह कम है। शहीद की कोई जाति नही होती। शहीद कभी नहीं मरता जो मर के भी अमर हो जाता है जो मौत को पछाड़ देता है वह शहादत होता है।शहीद भारत माँ का सपूत होता है।वह अपने प्राणों को हमारे सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते है। पूर्व सैनिक लालचंद मौर्या ने कहा कि राकेश सिंह ने अपनी शहादत से जौनपुर का नाम रोशन किया था।वे नवयुवाओं के लिए प्रेणादायक है। इस दौरान शाहिद के बड़े भाई रिटायर सीआरपीएफ निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, रिटायर्ड हवलदार इंदु प्रकाश सिंह,रिटायर्ड सूबेदार मेजर जगदीश सिंह,पूर्व सैनिक डीके गुप्ता,केके दुबे,आरके सिंह,पन्नालाल, कमल सिंह, बनारसी यादव, आदि ने भी संबोधित किया । इसके पहले अतिथियों ने शहीद की पत्नी सरोज सिंह,पुत्र सुधीर सिंह रोशन तथा दूसरे पुत्र अश्विनी सिंह (सैनिक) के साथ शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान आरती अखिलेन्द्र सिंह तथा संचालन जयप्रकाश सिंह कामरेड ने किया।
इस अवसर पर अखिलेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, संतोष सिंह दादा, विपिन सिंह पिंटू, ओम प्रकाश सिंह पप्पू,शिवम सिंह गोलू, अमित सिंह जुगनू,आशीष सिंह,शिव शंकर सिंह बचानू, रविंद्र बहादुर सिंह पप्पू, ठाकुर प्रसाद सिंह, सौरभ सिंह टोनू,भोले सिंह ,रमाशंकर सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, प्रभाकर सिंह,विकास सिंह,धीरज सिंह व क्षेत्र के गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे ।