कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर: शिक्षा, अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रतीक
जौनपुर/सिरकोनी। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर (विकास खंड सिरकोनी) आज पूरे जनपद में आदर्श के रूप में पहचाना जा रहा है। नामांकन, स्वच्छता, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में यह विद्यालय न केवल मिसाल पेश कर रहा है, बल्कि अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा भी बना है।
प्रधानाध्यापक रईस खान के नेतृत्व में विद्यालय में करीब 500 बच्चों का निरंतर नामांकन बना हुआ है। अभिभावकों का विश्वास इतना गहरा है कि हर वर्ष विद्यालय को “प्रवेश पूर्ण” का बोर्ड लगाना पड़ता है।
विद्यालय परिसर की स्वच्छता और अनुशासन अनुकरणीय है। बच्चों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और लर्निंग बाई डूइंग लैब जैसी आधुनिक तकनीक आधारित सुविधाएँ विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा और विज्ञान की गहराई से समझ प्रदान कर रही हैं।
खेलकूद में भी विद्यालय पीछे नहीं है। छात्रा अंशिका यादव ने 400 मीटर दौड़ में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी इस विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अन्य विद्यालयों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील करते हैं। शिक्षा, विज्ञान और खेलों में निरंतर ऊँचाइयाँ छू रहा यह विद्यालय सिरकोनी ब्लॉक ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद का गौरव बन चुका है।