अंजुमन फारूकिया ने असीम मछलीशहरी को किया सम्मानित

 

मछलीशहर, जौनपुर। बीती रात असीम मछलीशहरी के सम्मान में अन्जुमन फारूकिया मोहल्ला बाउली ने सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता आबिद अन्सारी एवं संचालन मास्टर नदीम अन्सारी ने किया। अतिथि  रूप में फ़रीद अहमद कुरैशी सभासद रहे। बता दें कि मछलीशहर के 19 रबीउल अव्वल के जुलूस में असीम मछलीशहरी ने कलाम पेश करके अन्जुमन फारुक़िया को अच्छा स्थान प्राप्त करवाया था। इस मौके पर उपस्थित अन्जुमन के संरक्षक मुमताज़ अन्सारी व अध्यक्ष मुक़ीम अन्सारी ने असीम मछलीशहरी को माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेक्रेट्री मास्टर आमिर खान, नुमाईन्दा जाहिद अन्सारी, दिलदार अहमद जनरल सेक्रेट्री जौनपुर, समाजसेवी मोहम्मद आरिफ अन्सारी, नासिर अन्सारी, निज़ामी फैजुल इस्लाम, फैसल खान, शाहिद अन्सारी सति अंजुमन के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 5204335519408328324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item