सांसद प्रिया सरोज ने सड़क दुर्घटना पीड़ित आकाश यादव की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

 गरीब परिवार को मिली बड़ी राहत, 3.50 लाख रुपये नगद दिलाया, इलाज का पूरा खर्च उठाने का किया वादा

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर हाल ही में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक आकाश यादव के इलाज में अब सांसद प्रिया सरोज मददगार बनकर सामने आई हैं। दुर्घटना में आकाश के दोनों पैर टूट गए थे और वाराणसी स्थित हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके कई बार ऑपरेशन करने पड़ेंगे। इस इलाज पर लाखों रुपये का खर्च आना तय है।

आकाश यादव की नाजुक स्थिति की जानकारी मिलते ही मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और केराकत के विधायक तूफानी सरोज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से विस्तार से बातचीत कर इलाज की जानकारी ली। सांसद प्रिया सरोज ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि आकाश के इलाज पर जो भी खर्च आएगा, उसे वह स्वयं वहन करेंगी।

इसके बाद शनिवार को सांसद प्रिया सरोज ने अपने जौनपुर स्थित आवास पर आकाश के पिता देवेंद्र यादव को बुलाया और उन्हें 3 लाख 50 हजार रुपये नगद दिलवाए। इस मदद से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बड़ी राहत मिली है।

आभार जताते हुए आकाश के पिता देवेंद्र यादव ने कहा—
“हम गरीब लोग हैं, इलाज के लिए लगातार नगद पैसे की जरूरत पड़ रही थी। सांसद जी ने जिस प्रकार बड़ी धनराशि नगद दिलाई है, उससे हमारे बेटे के इलाज की उम्मीद जगी है। अब हमें विश्वास है कि हमारा बच्चा ठीक हो जाएगा।”

सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अस्पताल जाकर हालात का जायजा लिया था। डॉक्टरों की टीम ने जो खर्च बताया था, उसे देखते हुए सहयोगी भगवती सरोज से नगद सहायता दिलवाई गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग किया जाएगा।

सांसद के आवास पर आयोजित इस अवसर पर केराकत विधायक तूफानी सरोज, डॉ. अवधनाथ पाल, नीरज पहलवान, भगवती सरोज, बच्चूलाल यादव, पवन मंडल और अजीत यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

  1. माननीय विधायक जगदीश नारायण राय पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० जी द्वारा हॉस्पिटल से एस्टीमेट बनवाकर विधायक निधि से पैसा भेज दिया गया है 04/09/2025

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item