गलत साइड से आयी कार से पल्सर बाइक टकराई,दो युवक गम्भीर रूप से घायल,पल्सर जलकर राख
जफराबाद।क्षेत्र वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर हौज तिराहे के पास सोमवार की देर रात को गलत साइड से आ रही कार औरत पल्सर की टक्कर हो गयी।जिसमें पल्सर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।पल्सर दुर्घटना के बाद जलकर राख हो गयी है।घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस ने दोनो को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहा से दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
वाराणसी से पल्सर सवार अमन सोनकर (24 वर्ष)तथा शुभम सोनकर (20 वर्ष)पुत्र बित्तन सोनकर निवासी नाटी इमली थाना जैतपुर जनपद वाराणसी अपनी पल्सर से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे।टोलप्लाज़ा कि आगे हौज तिराहे के पास एक कार गलत साइड से अचानक सामने आ गयी।तेज रफ्तार पल्सर बॉइक कार की कार से जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी तेज थी कि पल्सर सवार युवक दूर जाकर गिर गए।उन्हें गम्भीर चोट आयी।दूसरी तरफ पल्सर में आग लग गयी वह धुंधु कर जलने लगी।कार का बायां अगला पहिया टेढ़ा हो गया।संजोगवश जफराबाद पुलिस की टीम वहां मौजूद थी।उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया।थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि कार के मालिक का नाम भारत पुत्र साधुराम निवासी मुस्तफाबाद के निवासी है।दुर्घटना के बारे में मौजूद पुलिस ने बताया कार गलत साइड से चल रही थी।दोनो पक्षों की तहरीर के जांच के बाद मुकदमा दर्ज होगा।