भव्य समारोह में राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह का हुआ अभिनंदन
समारोह में विद्यालय परिवार ने हर्ष और उत्साह के साथ अपने कर्मठ एवं यशस्वी प्रधानाचार्य का स्वागत किया। वरिष्ठ अध्यापकों ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ अर्पित कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे. पी. सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. राजेश त्रिपाठी, जिला मंत्री संतोष दूबे और कोषाध्यक्ष डॉ. रामानंद यादव सहित जिले के अनेक प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने सम्मान ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार केवल डॉ. जंग बहादुर सिंह का नहीं, बल्कि पूरे जनक कुमारी इंटर कॉलेज और जनपद का गौरव है। डॉ. राजेश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पुरस्कार से हम सभी शिक्षकों का सम्मान हुआ है और हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
विद्यालय के शिक्षक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. सिंह ने अपने नेतृत्व और कार्यकुशलता से विद्यालय को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाई है। समारोह में सरजू राम प्रजापति, वीर सिंह, जवाहर सरोज, सरिता श्रीवास्तव, प्रतिमा विश्वकर्मा, रेनू भारती, शिखा सिंह, मोहम्मद जकारिया, रोहित अग्रवाल, धीरज श्रीवास्तव, तेज बहादुर प्रजापति, संतोष चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश दुबे, संदेश श्रीवास्तव, बिपिन सिंह, धर्मेंद्र प्रजापति, लाल बहादुर, राजकुमार, संतकुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।