अष्टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जयघोष से गूंज उठा मैहर माता मन्दिर

 

जौनपुर। नवरात्रि पर अष्टमी तिथि पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर माता मंदिर में उमड़ पड़ा। प्रातःकाल जैसे ही पट खुले, भक्तों ने माता के दर्शन किये और मंगला आरती में भाग लिये। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर "जय माता दी" के जयकारों से गूंज उठा जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया।

प्रतिदिन की भांति मंदिर परिवार के रविकान्त जायसवाल ने अपनी पत्नी संग पूजा-अर्चना किया। पूजारी द्वारा विधिपूर्वक देवी कलश, गौरी-गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा संपन्न कराई गई। मंदिर की परंपरा अनुसार अष्टमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा कर उन्हें खीर-पूरी का भोग अर्पित किया गया।
दिन भर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। माता के दर्शन हेतु दूर-दराज से आए श्रद्धालु फूल, नारियल, चुनरी और प्रसाद अर्पित करते नजर आए। दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें देर रात तक जारी रहीं। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
मंदिर समिति ने बताया कि हर वर्ष अष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और शेड की व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्वयंसेवकों की टीम भी लगाई गई थी। भक्तों ने माँ शारदा के चरणों में शीश नवाकर सुख, समृद्धि और शांति की कामना किया। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Related

JAUNPUR 9019257143491610476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item