वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. सुशील वर्मा को श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक एवं दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. सुशील वर्मा की पुण्य स्मृतियों को उनके जन्मदिवस पर बड़े ही भावुक माहौल में याद किया गया। महासमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल एवं महासचिव संतोष यादव के नेतृत्व में नगर के सब्ज़ी मंडी स्थित आदिशक्ति संस्था मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर महासमिति के संरक्षक दीपक चिटकारिया ने कहा कि “वर्मा जी को गुज़रे भले ही पाँच वर्ष हो गए हों, लेकिन आज भी विश्वास नहीं होता कि वे हमारे बीच नहीं हैं।” पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने कहा कि वर्मा जी ने संगठन के लिए जो नींव रखी और समाज के लिए जो कार्य किए, वे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

जगदीश प्रसाद मौर्या उर्फ़ गप्पू ने कहा कि “वर्मा जी की ओजस्वी वाणी और व्यक्तित्व जनपदवासी कभी नहीं भूल सकते। उनकी कमी आज भी गहराई से महसूस होती है।”

कार्यक्रम में महासमिति से जुड़े तमाम सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, उपस्थित लोगों का स्वागत उनके बच्चों वैभव वर्मा, वैशाली वर्मा और स्नेहा वर्मा ने किया।

इस अवसर पर दीपक अग्रहरि, दिलीप जायसवाल, राजा अग्रहरि, सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, अभिषेक अग्रहरि, संकल्प गुप्ता, प्रशांत कुकरेजा, सतीश निषाद, सत्यम प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 7512173247034393079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item