कभी इंसान तो कभी जानवर सड़क हादसों में गंवा रहे जान

 

जौनपुर। मछलीशहर -वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच सड़क पर आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। टक्कर दो तरह की हैं। इंसान से इंसान की और इंसान और जानवरों के बीच होने वाली टक्कर। सड़क चकाचक बन जाने के कारण तेज रफ्तार वाहनों से जब कभी जानवरों से टक्कर हो रही है तो कभी जानवर मर रहे हैं तो कभी इंसान और कभी कभी दोनों।अंग भंग दोनों के हो रहे हैं। जंगली जानवरों पर भले बस हो न हो लेकिन आवारा गो वंश के लिए बाकायदा गौशालाएं बनी हुई हैं जिस पर सरकार धन भी व्यय कर रही है लेकिन ये छुट्टा जानवर गौशालाओं को हैण्ड ओवर नहीं किये जा पा रहे हैं।बार -बार जानवरों और इंसानों की टक्कर अखबारों में छप रही है लेकिन जिम्मेदार इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

यह मंगलवार की सुबह मछलीशहर -जंघई मार्ग पर गोधना बाजार का दृश्य है जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को किसी भारी वाहन से टक्कर होने के कारण गो वंश की जान चली गई है और कुत्ते सड़क पर ही गो वंश का मृत शरीर नोच रहे हैं।इस सड़क किनारे बसे गांवों में एक साथ अभियान चलाकर सैकड़ों की संख्या में टहल रहे छुट्टा गो वंश को गौशालाओं को हैण्ड ओवर करने की जरूरत है। अतिरिक्त सक्रियता दिखाते हुए आवारा कुत्तों को रेफ्लेक्टर वाले पट्टे गर्दन में पहनाने की जरूरत है जिसमें टक्कर में इंसान और जानवरों की जान जाने का यह सिलसिला थम सके।

Related

डाक्टर 7716891547117619208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item