शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं : विपुल उपाध्याय
खंड शिक्षा अधिकारी विपुल उपाध्याय के नेतृत्व में हुआ गरिमामय आयोजन
खुटहन, (जौनपुर) शिक्षा जगत में वर्षों तक अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र, खुटहन पर एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में श्रीमती रेखा सिंह, महेंद्र प्रताप, शशिकांत यादव, राम कुमार यादव, शासिंद्र शुक्ला, देवमणि दुबे, तथा अनुदेशक रामराज यादव को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि "शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। आज हम जिन शिक्षकों को सम्मानित कर रहे हैं, उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और समर्पण के साथ किया है। उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।" कार्यक्रम में भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा जब सहकर्मियों और विद्यार्थियों की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व सम्मान के शब्द गूंजने लगे। कुछ ने नम आंखों से विदाई दी, तो कुछ ने अपने अनुभवों को साझा कर माहौल को आत्मीय बना दिया। इस गरिमामय समारोह में ब्लॉक के अनेक सम्मानित शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से रोहित कुमार सिंह (अध्यक्ष), अनिल गौतम, अन्तलाल गौतम, महेन्द्र, अर्चना सिंह, सुरेन्द्र प्रताप भास्कर, रमेश, पतिराम, रमाकान्त यादव, अवनीश सिंह, अर्चना कुशवाहा, साधूराम, पुष्पा यादव, शिवपूजन, प्रमोद वर्मा, दिनेश यादव, राकेश सिंह, राहुल सिंह, जयप्रकाश सिंह, जंग बहादुर यादव, वीरेंद्र मौर्या, आनन्द कुमार, संतोष कुमार, मो. हसन, दिव्यांशु सिंह, विद्यासागर, और अनिल वर्मा जैसे नाम सम्मिलित हैं। समारोह न केवल एक विदाई था, बल्कि यह शिक्षक और शिक्षा के प्रति सम्मान की एक मिसाल भी बना। अंत में सभी ने भावपूर्ण वातावरण में शिक्षकों के उज्जवल स्वास्थ्य और सुखमय भविष्य की कामना की।