गड्ढे में डूबने से मासूम बच्ची की हुई मौत

 

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें साढ़े 3 वर्षीय मासूम बच्ची नव्या पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गई। नव्या अपने माता-पिता की तीन संतानों में दूसरे स्थान पर थी। नव्या दरवाजे पर खेल रही थी जबकि उसकी मां घरेलू काम में व्यस्त थीं और पिता राहुल पटैला बाजार गए थे। थोड़ी देर बाद मृतका के बड़े पिता को गड्ढे में किसी बच्चे का हाथ दिखाई पड़ा जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वे खुद भी गड्ढे में डूबने लगे। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नाव्या को गड्ढे से बाहर निकाला और शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसे हादसों से बचने के लिए पानी भरे गड्ढों के आसपास सावधानी रखना आवश्यक है। खासकर जब बच्चे आस—पास खेल रहे हों। माता-पिता और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों पर नजर रखे।


Related

डाक्टर 1291670527517440654

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item