TET की अनिवार्यता के विरोध में भड़के शिक्षक, विधायक को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के पदाधिकारियों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में टीईटी (TET) की अनिवार्यता लागू किए जाने पर कड़ा विरोध जताया। आक्रोशित शिक्षकों ने विधायक बदलापुर रमेश मिश्र को प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए इसे "काला कानून" करार दिया।

प्रदेशीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि RTE एक्ट 2009 में संशोधन कर भारत सरकार ने 2017 का राजपत्र जारी किया, जो शिक्षकों पर अन्याय है। पहले से कार्यरत शिक्षकों पर सेवा बनाए रखने के लिए TET अनिवार्य करना किसी भी रूप में न्यायसंगत नहीं है।

जिलामंत्री डॉ. भानु प्रताप राव ने कहा कि जब तक 2017 के राजपत्र में संशोधन नहीं होगा, तब तक शिक्षकों को न्याय नहीं मिल पाएगा। बदलापुर अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि उच्चतम न्यायालय पहले ही कह चुका है कि "खेल के बीच में नियम नहीं बदले जाते", लेकिन इसके विपरीत फैसला शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

इस अवसर पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष राय साहब यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, कोषाध्यक्ष शिलाजीत, रवीन्द्र प्रसाद तिवारी, चंद्र प्रकाश यादव, शशिधर तिवारी, सत्य नारायण यादव, आलोक यादव, देवेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 2827593347249990018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item